क्लीनअप और फेशियल में सबसे बड़ा अंतर है आपके द्वारा लिये गये स्टेप्स का, जब हम क्लीनअप करते हैं तब 3-4 स्टेप्स होते हैं और जब हम फेशियल करते हैं तब इसमें 6-7 स्टेप्स होते हैं। फेशियल में ज्यादा डीप क्लीनिंग करते हैं। जब हम अपना फेशियल करा रहे होते हैं तब ज्यादातर ब्यूटीशियन इसके साथ बैक मसाज भी करते हैं। यानी क्लीनअप में 10 मिनट तक मसाज करते हैं और फेशियल में 20-25 मिनट तक करते हैं जो पूरी तरह से गलत है। लेकिन जब भी चेहरे पर मसाज करायें 8-10 मिनट से ज्यादा न हो, अगर त्वचा अधिक संवेदनशील है तो 6-7 मिनट ही मसाज करायें, नहीं तो रैशेज की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए जब भी फेशियल या क्लीनअप करायें मसाज 8-10 मिनट से ज्यादा न हो। महीने में एक बार फेशियल जरूर करायें। इससे तनाव के साथ चेहरे की गंदगी भी दूर हो जाती है।
source